Labels

Friday, 27 July 2018

तेज टाइपिंग कैसे करें : टाइपिंग के टिप्स



जब भी हम किसी व्यक्ति को कम्प्यूटर स्क्रीन पर देखते हुए तेजी से कीबोर्ड पर टाइप करते हुए देखते हैं तो कम से कम एक बार हमारे मन में भी यह ख्याल जरूर आता है कि काश मैं भी ऐसे ही तेजी से टाइप कर सकता।फिर ये सोच कर कि इसे तो ये टाइपिंग सिखने में कई वर्ष लगे होंगे  हम इस ख्याल को भूल जाते हैं। जबकि ऐसा नहीं है। यदि आप भी ऐसे ही फर्राटेदार टाइपिंग करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं यहाँ आपको शुरुआत करने के टिप्स मिलेंगे।